क्राइम

देवास-भोपाल बायपास पर दर्दनाक हादसा, ड्यूटी पर निकले युवक की मौत

Share

 

देवास। देवास-भोपाल बायपास पर बीती रात एक हृदयविदारक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। घटना शंकरगढ़ के समीप हुई, जहां ड्यूटी पर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित, निवासी ग्राम थूरिया पानीगांव (हाल मुकाम चूना खदान, काकड़), बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत मानवता दिखाते हुए घायल सुमित को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई ने बताया कि सुमित पिछले दो वर्षों से देवास में रहकर एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। बीती रात भी वह रोज़ की तरह ड्यूटी के लिए घर से निकला था।

आठ माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया-
सुमित शादीशुदा था और उसका महज आठ महीने का एक छोटा बच्चा है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button