बिजली कंपनी के एमडी ने स्टोर एवं सिविल संकाय की मीटिंग ली

स्टोर सामग्री की उचित तरीके से हिफाजत करने के दिए निर्देश
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को पोलोग्राउंड में सिविल शाखा के प्रभारी अधिकारियों, स्टोर शाखा के प्रभारी अधिकारियों की मिटिंग ली, साथ ही परिसर का निरीक्षण भी किया।
श्री सिंह ने इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार समेत अन्य स्थानों के स्टोर पर मटेरियल मैनेजमेंट ठीक करने, स्टोर सामग्री की उचित तरीके से हिफाजत करने, स्क्रेप कंपनी मुख्यालय में समय से जमा करने व अन्य प्राथमिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। सिविल संकाय प्रभारी को ड्रेनेज सुधार, भवन, ग्रिडों के सुधार कार्य, नवीन भवनों निर्माण आदि समय पर करने के निर्देश दिए। प्रभारियों को समन्वय बनाकर काम में तेजी लाने और शासकीय संपत्ति के रिकार्ड व्यवस्थि करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसआर बमनके, गिरीश व्यास, कार्यपालन अभियंता आशीष सराफ, अजीज बूटवाला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



