क्राइम

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की बाइक से की थीं कई अन्य वारदातें

Share

 

 

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 

देवास। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह न केवल वाहन चोरी करता था, बल्कि चुराई गई मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर क्षेत्र में कई अन्य चोरियों को भी अंजाम देता था।

फरियादी सोहेल पिता अफजल मंसूरी (उम्र 24 साल, निवासी क्षिप्रा, देवास) ने 18 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल 12 मई की रात को चोरी हो गई।
अपराध पंजीयन: थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश: पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक, सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

अन्य चोरियों का खुलासा: विवेचना में पता चला कि चोरों ने चोरी की गई मोटरसाइकिल का उपयोग कर कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी: 3 दिसंबर को, मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस ने अभिषेक उर्फ अभी पिता कमलसिंह मालवीय (उम्र 22 साल, निवासी कुमारीया बनवीर, जिला देवास),
कैलाश उर्फ गोलू पिता मांगीलाल भाटी (उम्र 24 साल, निवासी कुमारीया बनवीर, जिला देवास) एवं जितेन्द्र सिंह उर्फ जैनपाल पिता अमरसिंह सेंधव (उम्र 39 साल, निवासी ग्राम तालोद, जिला देवास) को गिरफ्तार किया।

चोरी का पूर्ण माल बरामद: पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोटर सायकिल को सफलतापूर्वक बरामद किया है, जिसकी कीमत करीबन 70,000 रु है।

आपराधिक रिकॉर्ड: आरोपियों का पूर्व में भी चोरी के कई आपराधिक रिकॉर्ड है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय कार्य: उक्त उत्कृष्ट कार्य में निरीक्षक शशिकांत चौरसिया (थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र देवास), प्रआर शांतिलाल, लेखराज, मोहन, एवं आर. अजय जाट (थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास) की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button