अवैध शराब पर देवास में कड़ी कार्रवाई

बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले तीन रेस्टोरेंट सील, विभाग का सख्त अभियान जारी
देवास। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग का शिकंजा दिनों-दिन मजबूत होता जा रहा है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में देवास जिले में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण और बिक्री करने वालों पर निर्णायक कार्रवाई का दौर जारी है।
2 दिसंबर को विभाग को सूचना मिली कि देवास शहर के स्टेशन रोड, गजरा गियर चौराहा और कालूखेड़ी क्षेत्र में कुछ रेस्टोरेंट अवैध रूप से ग्राहकों को बैठाकर शराब पिला रहे हैं। सूचना सही पाए जाने पर विभाग की टीम ने तीनों स्थानों पर दबिश दी और नियम विरुद्ध रूप से शराब पिलाने वाले इन रेस्टोरेंट्स को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया।
अभियान में वृत्त प्रभारी दिनेश भार्गव, प्रेम यादव और आबकारी विभाग की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी अवैध गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।
देवास में अवैध शराब को जड़ से खत्म करने की इस सख्त नीति की शहरवासियों ने सराहना की है। आबकारी विभाग की सक्रियता ने यह संदेश साफ कर दिया है कि गैरकानूनी शराब कारोबार अब ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा।



