संविधान दिवस पर टोंकखुर्द स्वास्थ्य केंद्र में शपथ ग्रहण कार्यक्रम

कर्मचारियों से लेकर आमजन तक देशप्रेम से सराबोर
टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। संविधान दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द का वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. माया कल्याणी के निर्देशन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणों ने एकजुट होकर भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने का संकल्प लिया।
खंड विस्तार प्रशिक्षक गोवर्धनसिंह पारसनिया ने संविधान दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकृत किया गया था और उसी ऐतिहासिक पल की याद में हर वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है। यही दिन हमें देश के प्रति कर्तव्य, अधिकारों के प्रति सजगता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संदेश देता है।
इसके बाद बीईई द्वारा सभी को संविधान के प्रति सजग रहने, अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहने तथा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विश्वास और उपासना की स्वतंत्रता, तथा व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद पाटीदार, बीपीएम फिरोज शेख, बीसीएस सारिका काजी, इमरान शेख, फार्मासिस्ट अशोक कामदार, स्थापना प्रभारी रायसिंह मालवीय, नर्सिंग ऑफिसर, आशा कार्यकर्ता, ग्राम के आम नागरिक तथा स्वास्थ्य केंद्र का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।



