शिक्षा
अशासकीय विद्यालयों की नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण के लिए 15 दिसंबर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

देवास। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा वर्ष 2026-27 की नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, माध्यमिक वृद्धि, पता परिवर्तन एवं विषय वृद्धि के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतु पोर्टल खोला गया है, जिसकी अंतिम तारीख 15 दिसंबर निर्धारित की गई है।
माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, माध्यमिक वृद्धि, पता परिवर्तन एवं विषय वृद्धि के आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि अशासकीय विद्यालय से प्राप्त आवेदनों को मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चत्तरतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 एवं मान्यता (संशोधन) नियम 2020 एवं यथा संशोधित नियम 2021” के अंतर्गत निराकृत किया जाएगा।



