प्रशासनिक
जिले में नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे एवं कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के पूर्व संचालित नहीं होगी

– पूर्व में जारी आदेश में किया आंशिक संशोधन
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने देवास जिला अंतर्गत तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण समस्त शासकीयअशासकीय अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त सीबीएसई/आईसीएसई/माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए आदेश जारी किए हैं, कि जिले के समस्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाएं प्रात: 10 बजे एवं कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं प्रात: 9 बजे से पूर्व संचालित नहीं की जाएं।



