ठंड से राहत के लिए बड़ा फैसला, अब सुबह 10 बजे के बाद ही लगेंगी कक्षाएं

– कलेक्टर ने जारी किया आदेश
देवास। जिले में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है। बीते कुछ दिनों से लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, देवास जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों का संचालन किसी भी स्थिति में प्रातः 10 बजे से पहले नहीं किया जाएगा।
तापमान में आई अचानक गिरावट का असर छोटे बच्चों पर विशेष रूप से पड़ सकता है। ठंड के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार जैसी मौसमी बीमारियां तेजी से फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



