देवास

कुबेरश्वर धाम में किया पौधारोपण

Share

देवास। दशहरा, गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती के अवसर पर कुबेरश्वर धाम, सीहोर में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता बुद्धसेन पटेल व टीडीवीएफ के मनीष पटेल ने पवित्र बिल्व पत्र, आम, बरगद, और आंवला जैसे जीवनदायिनी पौधे रोपे। पौधारोपण में स्थानीय श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आशा पटेल, यश पटेल, शकुंतला पटेल, नेहा पटेल, साबरमती पटेल, योगेंद्र सिंह पटेल, रितेश पटेल सहित कई श्रद्धालुओं ने मिलकर पौधों को धरती माता की गोद में स्थान दिया और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर बुद्धसेन पटेल ने कहा पर्यावरण की रक्षा ही आज के समय की सबसे बड़ी पूजा है। जिस प्रकार हम भगवान को अर्पण करते हैं, उसी प्रकार हर भक्त को ‘एक पेड़ कुबेरश्वर धाम के नाम’ अवश्य लगाना चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरियाली देना ही सच्ची सेवा है।

 

Related Articles

Back to top button