NMOPS और संयुक्त मोर्चा का शक्ति प्रदर्शन: काली पट्टी बांधकर किया विरोध, जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

देवास। शिक्षकों और कर्मचारियों ने NMOPS एवं संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलेभर में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपनी नाराजगी जताई। शाम 5 बजे जिला मुख्यालय पर NMOPS जिला संयोजक हुकमसिंह चावड़ा और संयुक्त मोर्चा सहज सरकार के नेतृत्व में जिलाधीश को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष हजारीलाल चौहान ने बताया कि शैक्षिक संवर्ग बनाने के नाम पर मप्र सरकार द्वारा हमारी नियुक्ति दिनांक 1 जुलाई 2018 कर दी गई। इस तरह 20 वर्षों की हमारी सेवाएं शून्य कर दी गई हैं। IFMIS पोर्टल पर हमारी प्रथम नियुक्ति ही दर्ज करने के पक्ष में तथा NPS एवं UPS दोनों के विरोध में आज जिलेभर के कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया।
बागली में वारिस अली एवं देवेंद्र सिंह बैस, सोनकच्छ में दुर्गेश जाजू एवं ज्योति वाडेकर, कन्नौद में अखिलेश पंचोली, खातेगांव में रामभरोसे परमार के नेतृत्व में आंदोलन कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए।
देवास में शाम 5 बजे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन का वाचन राजेश मालवीय द्वारा किया गया।
आभार राजेश चौहान द्वारा माना गया। इस अवसर पर सहज सरकार, हजारीलाल चौहान, हुकमसिंह चावड़ा, किशोर वर्मा, रईस मंसूरी, कैलाश मालवीय, कृष्णपाल सिंह, राजेश मालवीय, सियाराम राणा, महेंद्रसिंह तोमर, विक्रम सिंह, विजय सिंह, सुनील कुमावत, अजय शर्मा, जितेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष चौधरी, रामलखन चौहान, भीमसिंह पंवार, गजराज सिंह, नानूराम जी, लेखराज सिंह, कमलेश अवस्थी, विजय त्रिवेदी सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।



