मजरे, टोलों व दूरस्थ इलाकों को रोशन करने का अभियान

इंदौर। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (PM JUGA)में मालवा निमाड़ के जनजातीय क्षेत्रों में अत्यंत दूरस्थ 5, 7 घरों, झोपड़ियों, मजरों में रहने वाले परिवारों को भी स्थाई बिजली व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है।
सितंबर में 102 दूरस्थ घरों तक बिजली पहुंचाई गई है। इंदौर जिले के महू क्षेत्र के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में 9 घरों में बिजली प्रदान की गई है। इसी तरह मंदसौर में 15, नीमच में 21, शाजापुर में 10, उज्जैन में 40 घरों तक बिजली पहुंचाई गई है। मंदसौर एवं शाजापुर जिले में अब दूरस्थ होने के उपरांत भी एक भी घर बिजली से विहीन नहीं है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सेवा पर्व के दौरान 2 अक्टूबर तक इस दिशा में महा अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा दूरस्थ क्षेत्रों के घरों को रोशन किया जा रहा है। शुक्रवार को इन दूरस्थ इलाकों में पोल, तार, ट्रांसफार्मर पहुंचाने का कार्य बड़े स्तर पर संचालित हुआ।



