टेकरी पर पानी, छाया, शौचालय और साफ-सफाई सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
शहर में जगह-जगह भण्डारें लगाने के पाइंट सुनिश्चित करें एवं भंडारा स्थल पर सफाई की उचित व्यवस्था रखें
पार्किंग स्थल से लेकर संपूर्ण टेकरी क्षेत्र पर आवश्यक स्थानों पर बैरिकेड की व्यवस्था करें
नवरात्रि पर्व पर तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
देवास। नवरात्रि पर्व की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में मां चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। नवरात्रि प्रारंभ होने में एक सप्ताह का समय है। एक सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण कर लें। नवरात्रि में टेकरी पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि माताजी टेकरी पर उच्च गुणवत्ता की सुविधा हों, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु देवास के इस प्रसिद्ध स्थान की व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि टेकरी स्थित समस्त मंदिरों एवं संपूर्ण टेकरी क्षेत्र की साफ-सफाई की जाये। टेकरी पर साज-सज्जा की जाये। नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक दर्शन की सुविधा की दृष्टि से टेकरी पर शौचालय, पानी व छाया सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। जूते-चप्पल स्टैंड की उचित व्यवस्था करें। पार्किंग व्यवस्था अच्छे से करें। पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये तथा पार्किंग स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें। शहर में जगह-जगह भंडारे लगाने के पाइंट सुनिश्चित करें लें। भंडारा स्थल पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखें। भण्डारा स्थल पर उचित मात्रा में डस्टबीन रखें, जिससे कोई सड़क पर जगह-जगह दौना-पत्तल न फेंके। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। नवरात्रि के दौरान अवैध दुकानों के अतिक्रमण को हटाया जाये। नवरात्रि के दौरान दुकाने लगने का स्थल चयन कर लें। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्प डेस्क भी लगाये। माता टेकरी पर सभी पाइंट पर वॉलेंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाये। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश के पोस्टर लगाएं।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने परिक्रमा मार्ग पर वॉटर प्रुफ टेंट लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर कारपेट बिछाये। जिससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा करते समय कोई समस्या नहीं आये। टेकरी पर कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनिटरिंग करें। शहर के मुख्य मार्गों पर 360 व्यू के सीसीटीवी कैमरा लगाये। जिससे सभी गतिविधियों पर 24 घण्टे नजर रखी जा सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मीना बाजार पॉयोनियर स्कूल के पीछे लगने, इसको देखते हुए ट्रॉफिक की संपूर्ण व्यवस्था की जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान बैरिकेट्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पार्किंग स्थल से लेकर संपूर्ण टेकरी क्षेत्र पर आवश्यक स्थानों पर बैरिकेड की व्यवस्था करें। अवैध पार्किंग पर कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीईबी को निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि के दौरान टेकरी क्षेत्र में निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। माताजी टेकरी पर विद्युत व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाये।
बैठक में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर संजीव जैन, भू-प्रबंधन अधिकारी बिहारी सिंह, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह, एसडीएम आनंद मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋतु चौरसिया, तहसीलदार सपना शर्मा, तहसीलदार हरिओम ठाकुर, ट्राफिक टीआई पवन कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





