इंदौर

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अब तक 173 करोड़ की सब्सिडी वितरित

Share

 

– स्वच्छ ऊर्जा के लिए आगे आ रहे बिजली उपभोक्ता, कुल 39500 स्थानों पर उत्पादन

इंदौर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में मालवा निमाड़ में आशातीत परिणाम आ रहे हैं। अब तक योजना में 23600 से ज्यादा उपभोक्ताओं को 173 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिल चुकी है। प्रतिमाह हजारों उपभोक्ता अपने यहां सोलर सेटअप लगाकर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया, कि अब तक 23600 से अधिक उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए हैं। पात्र उपभोक्ता को 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। अब तक 173 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि उपभोक्ताओं के बैंक खातों में केंद्र नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माध्यम से आ चुकी है। सब्सिडी आने का क्रम सतत जारी है। इंदौर शहर समेत मालवा निमाड़ अंचल में सौर ऊर्जा प्रकरण तेजी से मात्र दो से तीन दिनों में मंजूर किए जा रहे हैं। सभी प्रक्रिया पूर्ण होने व संयंत्र स्थापित होने की जानकारी अपडेट होने के तीन से चार दिनों में भी प्रति उपभोक्ता 78 हजार की सब्सिडी डीबीटी से प्राप्त हो रही है।

इसी वजह से मालवा निमाड़ में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद रूफ टॉप सोलर संयंत्रों की संख्या दुगुनी से ज्यादा हो चुकी है। यह संख्या अब करीब 39500 हो चुकी हैं। इसमें से 23600 स्थानों पर संयंत्र पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लगे है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में सबसे ज्यादा इंदौर शहर सीमा में 11 हजार से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मिलाकर इंदौर महानगरीय क्षेत्र में करीब 19800 स्थानों पर सौर ऊर्जा उत्पादन हो रहा है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में उज्जैन जिले में 2100, देवास में 1980, रतलाम में 1406, खरगोन में 1330, बड़वानी में 1130 लाभान्वित उपभोक्ता शामिल है। अन्य जिलों में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घरों पर सोलर पैनल्स लगाने वालों की संख्या 200 से 900 उपभोक्ता है।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक किलो वाट के संयंत्र पर 30 हजार, दूसरे किलो वाट पर 30 हजार, तीसरे किलो वाट संयंत्र पर 18 हजार इस तरह तीन किलो वाट के सोलर संयंत्र स्थापित करने पर अधिकतम 78 हजार रुपए की सब्सिडी केंद्र शासन के माध्यम से उपभोक्ता को सीधे सब्सिडी डीबीटी से प्राप्त होती हैं।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि रूफ टॉप सोलर अंतर्गत कंपनी में कुल विद्युत उत्पादन क्षमता अब 300 मैगावाट के पार हो गई है। इंदौर शहर सीमा के परिसरों में कुल मिलाकर रूफ टॉप सोलर क्षमता करीब 130 मैगावाट हो चुकी है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभान्वित होने के लिए बिजली कंपनी के जोन, वितरण केंद्र, कंपनी के पोर्टल mpwz.co.in/ pmsuryaghar.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button