देवास। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।
साथ ही कक्षा एक से कक्षा 8 तक के 55 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में शाला गणवेश की 330 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। इसमें देवास जिले के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 71 हजार 798 छात्र-छात्राओं को गणवेश के लिए 4 करोड़ 30 लाख 72 हजार 800 रुपए की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे।





