बच्ची को स्कूल से निकालने पर नाराज युवक प्रिंसिपल के घर घुसा, की मारपीट

मारपीट कर शांति भंग करने वाले आरोपी को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवास। बच्ची को स्कूल से निकाले जाने की नाराज़गी में प्रिंसिपल के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने दबंगाई कर मारपीट करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को कार्रवाई के आदेश दिए गए।
प्रकरण के अनुसार, फरियादी प्रिंसिपल (झंवर इंटरनेशनल स्कूल, क्षिप्रा इंदौर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अगस्त की शाम 5.30 बजे प्रेम दुबे निवासी क्षिप्रा लकड़ी का डंडा लेकर उनके घर गंगानगर आंगन में कूदकर घुसा और आरोप लगाया कि उनकी बच्ची को स्कूल से निकालने का जिम्मेदार प्रिंसिपल है। आपत्ति जताने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए फरियादी और उनके पति से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। तकनीकी व भौतिक साक्ष्य जुटाते हुए तथा मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने 29 अगस्त को आरोपी प्रेम दुबे (44 वर्ष), निवासी बरलाई रोड क्षिप्रा, इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
सराहनीय भूमिका-
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उपनिरीक्षक नरेन्द्र अमकरे, गौरव नगावत, आरक्षक अजय जाट व नरेन्द्र सिरसाम की सराहनीय भूमिका रही।



