क्राइम

अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Share

 

देवास। जिले में अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

मेंढकी रोड स्थित भगतसिंह गार्डन के पास अवैध देशी पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी हितेश पाटिल के नेतृत्व में विशेष टीम मौके पर पहुंची। टीम ने संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की, जिसने अपना नाम गोलू उर्फ पार्षद उर्फ मनोज शर्मा (25) निवासी गोपाल नगर, इटावा बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सराहनीय कार्य-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक हितेश पाटिल, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर पवन पटेल, समंदर सिंह मालवीय, आर मातादीन धाकड़ एवं राहुल परमार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button