शिक्षा

1 से 30 तक बिना रुके बच्चों ने सुनाए पहाड़े

Share

– पहाड़ा सुनाओ प्रतियोगिता में दिखी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अभिनव पहल के तहत देवास जिला अंतर्गत सभी विकासखंड में पहाड़ा सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए जनशिक्षक सहज सरकार ने बताया, कि कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं जिला शिक्षा केंद्र देवास जिला परियोजना समन्वयक अजयकुमार मिश्रा के संयुक्त निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11 बजे से जन शिक्षा केंद्र श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 अंतर्गत संचालित सभी शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक की कक्षा में अध्यनरत बच्चों
के लिए हुआ। केंद्र के सभी विद्यालयों से 80 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 6 से 8 की कक्षा के बच्चों ने भी प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

प्रतियोगिता में विद्यालय शिक्षकों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने हेतु देवास विकासखंड स्त्रोत समन्वयक किशोर वर्मा, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी संकुल प्राचार्य केके मिश्रा, जनशिक्षक एवं प्रतियोगिता संचालक वर्षासिंह नेगी, प्रतियोगिता निर्णायक वरिष्ठ गणित शिक्षक परवेज शेख, प्रधान पाठक मोहनदास बैरागी, विक्रमसिंह मालवीय, विशाल गुप्ता, मोहम्मद हुसैन, प्रकाश वर्मा, चंद्रभानसिंह चौहान, जहांआरा खान, किरण नरवरिया, यास्मीन खान, रीना विजयवर्गीय, रजनी नागर, समंदरसिंह चौहान, आशा मालवीय, संदीप जी, महेश सोनी, सहित छात्र-छात्राओं के पालक, माता-पिता उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बच्चों ने 1 से 30 तक पहाड़े सुनाए। प्रतियोगिता शाम 5 बजे तक निरंतर जारी रही। सभी बच्चों में से 13 चयनित बच्चों द्वारा प्रतियोगिता के नियमानुसार सभी मापदंड पूर्ण करते हुए अपना प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा की छात्रा हर्षिता जाटवा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय छोटा मालसापुरा की कक्षा 3 की छात्रा प्रीति मालवीय द्वितीय, पीएमश्री माध्यमिक विद्यालय सिया की कक्षा 4 की छात्रा खुशनुमा ऊद्दीन नासिर तृतीय, हाई स्कूल बरखेड़ा कोतापाई की कक्षा 4 के पृथ्वीराज दिलीप सिंह चतुर्थ स्थान पर रहे। रागिनी रावत प्राथमिक विद्यालय खेताखेड़ी पांचवे स्थान, आलिया फिरोज प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा छठे स्थान, राजनंदनी फिरोज माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा सातवें स्थान, कुंदन धारू माध्यमिक विद्यालय भानगढ़, आठवें स्थान, पायल तंवर माध्यमिक विद्यालय राजोदा नवम स्थान, मोहम्मद अली माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 दसवें स्थान, प्रियांशी राजेश प्राथमिक विद्यालय जसोदगढ़ 11वें स्थान, काजल मालवीय प्राथमिक विद्यालय छोटा मालसापुरा 12वें स्थान पर रहे।

ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 13 एवं 14 अगस्त को सभी बच्चे प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता के दौरान सभी बच्चों के लिए स्वल्पाहार के साथ प्रतियोगिता संपन्न की गई। जनशिक्षा केंद्र प्रभारी संकुल प्राचार्य केके मिश्रा एवं जनशिक्षक सहज सरकार ने आभार माना।

Related Articles

Back to top button