पुरानी पेंशन बहाली एवं ई-अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने निकाला रोष मार्च, सौंपा ज्ञापन

देवास। पुरानी पेंशन बहाली, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की बहाली एवं ई-अटेंडेंस जैसी अव्यवस्थित योजनाओं के विरोध में शनिवार को NMOPS (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) एवं संयुक्त मोर्चा देवास के बैनर तले शिक्षकों ने जोरदार रोष मार्च निकाला और जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह आंदोलन NMOPS के राष्ट्रीय आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसमें NMOPS जिलाध्यक्ष हजारीलाल चौहान, प्रदेश प्रवक्ता वारिस अली एवं संयुक्त मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी हिमरतसिंह तोमर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां तहसीलदार सपना शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

अपने संबोधन में पुरुषोत्तम सिंह सिसोदिया एवं अजय सिंह गौड़ ने प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाली की पुरजोर वकालत की।
वहीं, दिनेश चौधरी और साबिर शेख ने ई-अटेंडेंस योजना को अव्यवस्थित बताते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाई और जिले के शिक्षकों को आश्वस्त किया कि इस विरोध से किसी को नुकसान नहीं होगा।
इस मौके पर विनोद सिंह नामदेव, दुर्गेश जाजु, राकेश नागोरी ने भी शासन की नीतियों की आलोचना करते हुए इस योजना को तत्काल निरस्त करने की मांग की।
NMOPS जिला संयोजक हुकम सिंह चावड़ा और सहज सरकार ने सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने की ओर आकर्षित किया और शिक्षकों की भावनाओं से अवगत कराया।
इस विरोध प्रदर्शन में मुरलीधर सेम, राजेन्द्र चौहान, रामलखन चौहान, राजेश मालवीय, संजय सिंह गुर्जर, गणेश सोलंकी, नीला रायकवार, हंसा चौधरी, प्रेमलता परमार, दीपक वर्मा, यशवंत पचलानिया, वीरेंद्र खांकरिया, पपलेश जोशी, जानकी पवार, गोरी श्रीवास्तव, प्रीति साधु, राकेश मालवीय सहित बागली, सोनकच्छ एवं टोंकखुर्द क्षेत्र के शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
ज्ञापन का वाचन ज्योति वाडेकर ने किया। आभार प्रदर्शन रामलखन चौहान ने किया।



