परिश्रम से न घबराएं, अगर चमकना है तो सूरज की तरह जलना होगा


– शासकीय हाईस्कूल कामठखेड़ा में साइकिल वितरण के अवसर पर विधायक मुरली भंवरा ने कहा
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच तेजसिंह ओसारी की अध्यक्षता में शासकीय हाई स्कूल कामठखेड़ा के 41 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
प्राचार्य लोकेंद्र परिहार ने विधायक का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनकर का स्वागत किया। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसिंह ओसारी ने शाल-श्रीफल भेंटकर नागरिक अभिनंदन किया।
विधायक श्री भंवरा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, कि बच्चे परिश्रम से ना घबराए। अगर चमकना है तो सूरज की तरह जलना होगा। अपने पैर के छाले नहीं, अपने लक्ष्य की ओर देखना होगा। उन्होंने हिंदी के श्रुत लेखन पर जोर देते हुए बड़ी एवं छोटी की मात्राओं में किस तरीके से भेद करें, बड़े ही आसान तरीके से विद्यार्थियों को समझाया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य मुकेश दांगी, अभिभाषक गोविंद यादव, प्रकाश डाबी, पत्रकार लखन दांगी आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पं. वासुदेव जोशी, सरपंच राजू बामनिया मुकुंदगढ़, गोविंद बैरागी गुवाड़ी, योगेश तिवारी, परसराम पिंडोरिया, सीमा कुलकर्णी, मनीष डोडिया, महेश कुर्रा आदि उपस्थित थे। संचालन संस्था के शिक्षक देवकरण चौहान ने किया। आभार शिक्षक ओमप्रकाश यादव ने माना।



