मेंढकी चक चंदाना रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर की बाउंड्रीवॉल नहीं होने से लोग कर रहे अतिक्रमण

Posted by

Share

– ग्रामीणों ने जनसुनवाई एवं विधायक गायत्री राजे पवार को बाउंड्रीवॉल बनाने को लेकर दिया आवेदन
देवास। मेंढकीचक में चंदाना रोड स्थित अति प्राचीन भोलेनाथ एवं वैद्यनाथ मंदिर की बाउंड्रीवाॅल नहीं होने से कतिपय अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा जमीन हड़पने के उद्देश्य से अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विधायक गायत्री राजे पवार एवं जनसुनवाई में बाउंड्रीवाॅल बनाकर मंदिर की जगह को सुरक्षित करने को लेकर ग्रामीण राजाराम चौधरी, श्याम चौधरी, चंचल चौधरी, महेश गोस्वामी, पार्वतीबाई गोस्वामी, संजय चौधरी, नरेंद्र ठाकुर, बबलू चौधरी ने आवेदन दिया है। समाजसेवी मोहनसिंह चंदाना सहित ग्रामीणों ने विधायक गायत्री राजे पवार से मंदिर की बाउंड्रीवाॅल को शीघ्र बनवाने की मांग की है। विधायक श्रीमती पवार ने मंदिर की बाउंड्रीवॉल को शीघ्र बनवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। यह जानकारी समाजसेवी मोहन सिंह चंदाना ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *