श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में पात्र छात्रों को नि:शुल्क साइकिल वितरण

शासन की जनकल्याणकारी योजना से विद्यार्थियों में उत्साह
देवास। शासन द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में पात्र छात्रों को साइकिलें वितरित की गईं। साइकिल पाकर छात्रों के चेहरों पर जहां खुशी दिखाई दी, वहीं पालकों ने भी शासन का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांच पात्र छात्रों महमूद उजैब, शादाब पटेल, शुभम, सचिन और आयुष को साइकिलों का वितरण किया गया। यह वितरण क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा, एनसीसी सूबेदार दलजीत सिंह उज्जैन, एवं संस्था प्राचार्य केके मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा ने कहा कि शासन द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें साइकिल वितरण योजना भी एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने छात्रों को मेहनत कर पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
संस्था के प्राचार्य श्री मिश्रा ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों को सच्ची लगन और अनुशासन के साथ अध्ययन करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बेग ने किया तथा अनुज जायसवाल ने आभार प्रदर्शन किया। साइकिल वितरण व्यवस्था के प्रभारी शिक्षक मनोहर पटेल ने वितरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया।
इस अवसर पर जन शिक्षक सहज सरकार, संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं उनके पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।



