कारगिल विजय दिवस पर क्षिप्रा स्कूल में देशभक्ति गीत और भाषण प्रतियोगिता आयोजित

छात्रा दीक्षा त्रिपाठी और देवेंद्र प्रजापति को प्रथम स्थान, सलीम शेख ने कारगिल के इतिहास से कराया अवगत
देवास (शिप्रा)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में “मेरा युवा भारत” अभियान के अंतर्गत देशभक्ति गीत गायन एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला समन्वयक तारा पारगी एवं संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पीटीसी सलीम शेख रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक जानकारी देते हुए देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों की वीरता को याद किया। उन्होंने युद्ध के हालात, चुनौतियों और भारतीय सेना के शौर्य के प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों के साथ साझा किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य साबिर शेख ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में आदिल पठान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं, जिनमें राष्ट्रप्रेम और सैनिकों के बलिदान की भावना स्पष्ट झलकी। इसके साथ ही तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने युद्ध के दुष्परिणामों, सैनिकों के संघर्ष और देश की एकता पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छात्रा दीक्षा त्रिपाठी ने तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में देवेंद्र प्रजापति प्रथम रहे। दोनों विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कृष्णकांत शर्मा, जितेन्द्र मालवीय, जावेद खान, यशवंत रावत, रितेश कौशल, राजेश यादव एवं प्रवीण आशापुरे सहित अन्य गणमान्यजन मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सैयद सादिक अली ने किया एवं आभार प्रदर्शन ग्रामीण युवा केंद्र के खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति द्वारा व्यक्त किया गया।



