आपका शहर
नगर के मुख्य मार्ग पर कई जगह अतिक्रमण, रोज लगता है जाम

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। नगर के फ्रीगंज चौराहे से लेकर नगर पंचायत कार्यलय होते हुए बायपास रोड तक रोड जाम होना आम बात हो गई है।
सम्पूर्ण नगर में कई जगह रोड के किनारे अतिक्रमण है तो कहीं पर वाहनों के खड़े रहने से जाम लगता है। कई जगह तो दुकानदार भी अपनी दुकान बाहर सामान रख देते हैं। ठोस कार्रवाई नहीं होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है।

कई बार पुलिस वाहन तो कई बार एंबुलेंस व जरूरी सेवा वाले वाहन भी जाम के कारण समय पर नहीं निकल पाते। रोड जाम का सबसे अधिक रावला चौक बाजार में होता है, वही तहसील चौराहे व शक्ति माता मंदिर परिसर पर भी होता है।
जाम के कारण कई दुर्घटना हो चुकी है तो कई बार स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल समय स्कूल नहीं पहुंच पाते।



