इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर शहर में ट्रांसफार्मरों के पास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने एवं ट्रांसफार्मरों के बॉक्स नए लगाने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। एक माह के दौरान इंदौर शहर में 200 से ज्यादा स्थानों पर ट्रांसफार्मरों के बॉक्स बदलकर नए लगा दिए गए हैं, ताकि करंट जैसी स्थिति से बचा जा सके।
शहर अधीक्षण अभियंता डीके गाठे ने बताया कि मध्य संभाग और उत्तर संभाग प्रत्येक में 90 ट्रांसफार्मरों पर बॉक्स बदलकर नए लगा दिए गए हैं। इन संभागों में सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र और धार रोड, सिरपुर, बांक, चंदन नगर आदि क्षेत्र आते हैं। दक्षिण संभाग 22 , पश्चिम संभाग क्षेत्र में 14 और पूर्व संभाग क्षेत्र में 12 ट्रांसफार्मरों के बॉक्स नए लगा दिए गए हैं। शहर अधीक्षण यंत्री श्री गाठे ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा यह कार्य सतत जारी रहेगा।
श्री गाठे न वर्षाकाल के दौरान बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मर, पोल, तार से पर्याप्त दूरी बनाए रखने एवं किसी भी मदद के लिए जोन के नंबर या 1912 पर संपर्क करने का आह्वान किया है।