मुरैना। राजस्थान में अधिक बरसात होने के कारण कोटा बैराज से 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे 1 लाख 73 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी अगले 24 घंटों में राजघाट पहुंचने की संभावना है।
इस संबंध में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समस्त तहसीलों के कंट्रोल रूम से पटवारी, जीआरएस व सचिव को दूरभाष पर सूचित करें कि आने वाले समय में यह पानी चंबल नदी में पहुंच रहा है। संबंधित पंचायतों में निवासरत लोगों को सूचित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिले की बाढ़ प्रभावित पंचायतो में पंचायत भवन पर कंट्रोल रूम, जिला कंट्रोल रूम, सेफ हाउस, थाना, स्वास्थ्य सहित महत्वपूर्ण अधिकारियों के नंबर लिखे होना चाहिए, यह भी संबंधित पटवारी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने जिले के अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण पर जाएं तो पंचायत भवन पर जरूरी संपर्क नंबर भी अवश्य देखे, जहां न लिखे हो, वहां तत्काल लिखवाना सुनिश्चित करें।