– 6 वितरण केंद्रों में अब जोन जैसी सुविधाएं, उच्चदाब लाइन संधारण के लिए भी स्वीकृति
– ढाई करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होंगे, शिकायत निवारण तेजी से होगा
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में उपभोक्ता सुविधाओं का सतत विस्तार किया जा रहा है।
इंदौर महानगर के समीपी इलाकों के बिजली वितरण केंद्रों के शहरी क्षेत्र के जोन तरह विकसित करने एवं कार्मिकों, वाहनों की संख्या में बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। इसके बाद अब इंदौर शहर के सीमावर्ती इलाकों में स्थित बिजली वितरण केंद्रों के तहत उपभोक्ताओं के शहर के जोन की तरह सुविधाएं मिलेगी। इन क्षेत्रों में बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण तेजी से होगा, समय भी कम लगेगा। उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोतरी होगी।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण अभियंता डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि इंदौर शहर सीमा से लगे मांगलिया, पालिया, नावदा पंथ, भौरासला, तिल्लौर , हातोद में बिजली वितरण व्यवस्था हाइटेक करने के लिए 121 कार्मिक आउट सोर्स से रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी के साथ ही 8 पिकअप वाहन भी तीनों शिफ्ट के लिए अतिरिक्त रूप से दिए गए हैं, इससे बिजली सेवाओं को तेजी से प्रदान किया जाएगा। आपूर्ति संबंधी शिकायत होने पर त्वरित समाधान किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता डॉ. शर्मा ने बताया कि इसके अलावा इंदौर ग्रामीण संभाग यानि इंदौर महानगर के सीमावर्ती इलाकों एवं पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए पृथक से उच्चदाब सब डिविजनों की संरचना मंजूर कर कार्मिक एवं वाहन प्रदान किए गए। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक द्वारा दी गई ढाई करोड़ रूपए से ज्यादा की मंजूरी से मिले इन अतिरिक्त संसाधनों से उच्चदाब लाइन संधारण, निम्नदाब लाइन संधारण, उपभोक्ता सेवा संचालन, शिकायत निवारण तेजी से करने का कार्य होगा। इससे उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोतरी होगी। आगे जाकर शिकायतों में व्यापक कमी आने की संभावना है।





