श्री खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा धाम पर महायज्ञ 29 अक्टूबर से

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नेवरी फाटा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा पांच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने बताया कि वर्ष 2023 में पांच दिवसीय यज्ञ पर देव उठनी ग्यारस के दिन प्राण प्रतिष्ठा कर नेवरी फाटा पर बाबा खाटू श्याम की स्थापना की गई थी। देवउठनी ग्यारस पर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष समिति द्वारा जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। पांच दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

प्रेरणा स्रोत संत मनोहरदास त्यागी, यज्ञ आचार्य पं. विजेंद्र द्विवेदी, पं. विशाल द्विवेदी मंत्र उच्चारण कर यज्ञ पूर्ण करवाएंगे। यज्ञ का श्री गणेश पूजन, मंडप प्रवेश 29 अक्टूबर बुधवार से होगा। पूर्ण आहुति, महाआरती एवं भंडारा 2 नवंबर को होगा। श्री बाबा खाटू श्याम सेवा समिति ने इस बार फिर मेले का आयोजन रखा है। मेले में जो भी दुकानदार दुकान लगाएगा उसे समिति द्वारा पेयजल, लाइट एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।




