प्रशासनिक

कोर्ट कमिश्नर समिति ने औद्योगिक क्षेत्र एवं शहर के विभिन्न नालों का किया निरीक्षण

– कलेक्टर की अध्यक्षता में कोर्ट कमिश्नर समिति की बैठक आयोजित
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने एनजीटी दल भोपाल बेंच द्वारा कोर्ट कमिश्नर समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, समिति के सदस्यगण तरूणेश कुमार, एसके मुकाती, वीबी मीणा तथा मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन के एचके तिवारी, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देवास की सुश्री निकिता, जिला प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र मंगल रैकवार, नगर निगम इंजीनियर जगदीश वर्मा, तहसीलदार सपना शर्मा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने वन विभाग को निर्देश दिए कि क्षिप्रा नदी के दोनों और सघन वृक्षारोपण करें। इसके कार्य के लिए क्षेत्रीय किसानों का भी सहयोग लें। जिससे की वृक्षों की देखरेख और अच्छे से हो सके। साथ ही किसानों को प्रेरित करें कि वे अपने खेतों की मेढ़ों पर बांस का रोपण करें। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग से मछली के बीज क्षिप्रा नदी में डालें। जिससे मछली उत्पादन के कार्य में बढ़ोत्तरी होगी। क्षिप्रा नदी के आसपास अतिक्रमण को हटाने की भी कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि शहर से लगे नाग धम्मन नाले के बारे में बताया कि इसका ट्रिटमेट प्लांट बनाया जा रहा है। इसका कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। देवास मेंढकी नाले का प्रस्ताव बनकर तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिस पर एक स्टॉप डेम भी बनाया जाएगा। बैठक में एनजीटी समिति द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से देवास शहर के संबंध में जानकारी दी गई।
कोर्ट कमिश्नर समिति द्वारा सोमवार को देवास जिले के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति ने देवास के क्षिप्रा नदी की स्थिति के संबंध में औद्योगिक क्षेत्र एवं शहर के नालों अवलोकन किया। समिति ने नवीन फ्लोरीन, सनफॉर्मा, टाटा इंटरनेशनल का निरीक्षण किया तथा उनके पानी के फिल्टर प्लांट को देखा। निरीक्षण के दौरान एक एक जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव भी औद्योगिक इकाई के प्रबंधकों को दिए। समिति के सदस्यों ने नगर निगम द्वारा देवास से लगे सर्वोदय नगर में सीवरेज के ट्रिटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। यह समिति क्षिप्रा नदी संबंधी रिपोर्ट एनजीटी को प्रस्तुत करने के संबंध में आई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button