इंदौर

कर्तव्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत मुंडला दोस्तदार के सचिव निलंबित

Share

 

इंदौर। अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में जनपद पंचायत इंदौर की ग्राम पंचायत मुंडला दोस्तदार के सचिव मोहन चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह कार्रवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर सिद्धार्थ जैन द्वारा जनपद पंचायत इंदौर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि श्री चौधरी द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद लोकल फंड ऑडिट का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण नहीं किया गया। साथ ही, उन्होंने अपने शासकीय दायित्वों के निर्वहन में भी लापरवाही बरती।

यह आचरण मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 का उल्लंघन है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर द्वारा श्री चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत इंदौर नियत किया गया है।

Back to top button