खेत-खलियान

बंपर फसल की उम्मीद में गेहूं की कटाई शुरू

Share

 

 

– समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए हो रहे हैं पंजीयन

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र में रबी की मुख्य फसल गेहूं की कटाई ने रफ्तार पकड़ ली है। खेतों में हार्वेस्टर की आवाज और मजदूरों की हलचल गेहूं कटाई की तेजी को दर्शा रही है। किसानों की मेहनत अब रंग लाने वाली है, लेकिन बाजार में गेहूं के दामों को लेकर उत्साह और चिंता दोनों बनी हुई है।

क्षेत्र के किसान भागीरथ पटेल, रामचंद्र दांगी, पूर्व उप सरपंच महेंद्र दांगी, करणसिंह चौधरी, डॉ. संतोष चौधरी और पूर्व सरपंच सिद्धनाथ सावनेर ने बताया, कि पिछले 5 दिनों से दिन में गर्मी और रात को ठंड का प्रभाव है। इस मौसम में अगली वैरायटी के गेहूं पूरी तरह पक चुके हैं, जिनकी कटाई मजदूरों द्वारा करवाई जा रही है।

क्षेत्र में किसानों ने अलग-अलग प्रजाति के गेहूं की बुवाई की थी, जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में कटाई शुरू हो गई है, जबकि तालाब से सिंचित भूमि और कुछ अन्य इलाकों में कटाई का कार्य 8 से 10 दिनों में प्रारंभ होगा।

गेहूं का रकबा 3 हजार हेक्टेयर बढ़ा-
इस साल गेहूं की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है। क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में गेहूं का रकबा 3 हजार हेक्टेयर बढ़कर 22 हजार हेक्टेयर हो गया है। वर्ष 2023-24 में 18 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई थी। मालवा क्षेत्र का गेहूं अपनी उच्च गुणवत्ता के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों में भी मशहूर है।

समर्थन मूल्य पर हो रहे हैं पंजीयन-
इन दिनों समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए सरकार द्वारा किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है।

 

Related Articles

Back to top button