• Fri. Jul 18th, 2025

    भतीजे की हत्या के आरोपी काका को पुलिस ने जंगल से किया गिरफ्तार

    ByNews Desk

    Jun 11, 2025
    Dewas crime news
    Share

    उदयनगर (बाबू हनवाल)। थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केवल 24 घंटे के भीतर आरोपी काका को धरदबोचा।

    यह सराहनीय कार्रवाई थाना प्रभारी सुनीता कटारा और उनकी टीम की मुस्तैदी और प्रभावी रणनीति का परिणाम है, जिसने न सिर्फ मृतक के परिजनों को न्याय दिलाया, बल्कि पूरे क्षेत्र में पुलिस पर भरोसे को और मजबूत किया है।

    थाना उदयनगर अंतर्गत ग्राम मवड़ीपुरा में 9 जून की रात रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई, जब सगे काका बसंतीलाल पिता मोतीसिंह ने अपने ही भतीजे देवीसिंह उर्फ गब्बर सिंह पिता करणसिंह कर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी।

    बताया गया कि घर के पास गली में सोने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बसंतीलाल ने गुस्से में आकर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही देवीसिंह की मौत हो गई।

    हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनीता कटारा ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में उनि राकेश कुमार सिंह, बीएस भिलाला, सउनि रवि वर्मा, प्रआर मनीष मीना, प्रमोद मेहना, आर दीपक पटेल, आर मगन बामनिया, दिनेश भाबर, सुधीर, मुकेश रावत, इंद्रजीत दांगी, मआर वंदना, प्रियंका बारिया सहित अन्य को शामिल किया गया।

    पुलिस टीम ने ग्राम उदयपुरा, कोटखेड़ा और मवड़ीपुरा के आसपास के घने जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए जंगल में पंजा बाबा क्षेत्र के समीप छिपा हुआ था। लेकिन पुलिस की सूझबूझ, सतर्क निगरानी और अथक प्रयासों के चलते अंततः 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। देवास पुलिस अधीक्षक ने इस उत्कृष्ट पुलिस कार्य के लिए टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।