पीपलरावां पुलिस की तत्परता से चोरी का खुलासा, 50 हजार के बकरे बरामद

देवास। जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र में बकरा चोरी की वारदात को पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में सुलझा लिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुई टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए दोनों बकरे बरामद कर लिए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 9 जून को फरियादी नौशाद खान निवासी पीपलरावां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 7 जून की रात्रि में उनके पोल्ट्री फार्म में जाली तोड़कर उनके 50 हजार कीमत के दो बकरे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पीपलरावां में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरावां विजेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इसमें आरोपी द्वारा चोरी की घटना करना कैद हुआ। आरोपी की एक फोटो भी सीसीटीवी में कैद हुई।
पुलिस द्वारा आरोपी संजय उर्फ संजू पिता आजाब सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम कुमारिया बनवीर को अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करते आरोपी द्वारा बकरे चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गए 2 बकरे जब्त कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी पीपलरावां श्री सोलंकी, सउनि सिद्धनाथ सिंह बैंस, आर आलोक, कपिल, मनोज गुर्जर, धर्मेन्द्र, सतीश भगत की सराहनीय भूमिका रही।



