• Sun. Jul 20th, 2025

    एमडी ने मेट्रो संबंधी बिजली आपूर्ति व्यवस्था देखी

    ByNews Desk

    May 30, 2025
    Indore news
    Share

     

    इंदौर। मध्य पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर इंदौर मेट्रो के सुपर कॉरिडोर स्थित स्काडा कंट्रोल सेंटर का भ्रमण किया, उन्होंने यार्ड एवं थर्ड रेल संबंधी भी जानकारी ली।

    श्री सिंह ने इसके बाद उज्जैन रोड स्थित जेतपुरा के 220 केवी अति उच्चदाब सब स्टेशन का दौरा किया। यहां से इंदौर के सुपर कॉरिडोर तक इंदौर मेट्रो के लिए पश्चिम क्षेत्र कंपनी द्वारा विशेष रूप से स्थापित की गई 33 केवी पैंथर लाइन स्थापित की गई हैं। इससे बिजली वितरित की जा रही है।

    प्रबंध निदेशक श्री सिंह के दौरे के मौके पर कंपनी के मुख्य अभियंता एसआर बमनके, अधीक्षण यंत्री इंदौर शहर मनोज शर्मा, अधीक्षण यंत्री इंदौर ग्रामीण डॉ. डीएन शर्मा, संयुक्त सचिव संजय मालवीय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।