• Tue. Jul 22nd, 2025

    मल्हार स्मृति पार्क में बच्चियों से छेड़छाड़: भाई ने विरोध किया तो चाकू से किया हमला, अन्य के साथ भी मारपीट, 8 पर केस दर्ज

    ByNews Desk

    May 26, 2025
    Dewas crime news
    Share

    देवास। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मल्हार स्मृति पार्क में रविवार शाम एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई, जहां पार्क में खेल रहीं बच्चियों से एक ही समुदाय के कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ की। जब बच्चियों ने इसकी शिकायत अपने भाइयों से की, तो मामला हिंसक हो गया और लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 15 वर्षीय एक बालक घायल हो गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया और देर रात तक चली कार्रवाई में 8 पर नामजद प्रकरण दर्ज कर 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    रविवार शाम पार्क में खेलने गए छोटे बच्चों और बच्चियों से कुछ लड़कों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। बच्चियों के साथ पहले छेड़छाड़ की गई और जब उन्होंने अपने भाइयों को बताया, तो कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

    इधर सत्तापक्ष नेता मनीष सेन सहित हिन्दू संगठनों के लोग रात में थाने पहुंचे। सीएसपी दिशेष अग्रवाल, टीआई श्यामचंद्र शर्मा से घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की। वही एसपी गेहलोद के सख़्त निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

    सीएसपी और नाहर दरवाजा पुलिस की मौजूदगी में रात में ही पार्क और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आधी रात को घर-घर दबिश देकर घटना में शामिल लड़कों को पकड़ा। इस मामले में 8 लड़कों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 1 की तलाश जारी है।

    पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं।