• Tue. Jul 22nd, 2025

    हाटपीपल्‍या में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक ली

    ByNews Desk

    May 25, 2025
    Dewas news
    Share

     

     

    – सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें- कलेक्टर श्री सिंह

    देवास। हाटपीपल्‍या में 28 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हाटपीपल्‍या में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह और पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने कृषि उपज मण्‍डी हाटपीपल्‍या में जिला अधिकारियों की बैठक ली।

    कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में तैयारियों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारी कार्यक्रम के संबंध में सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें।

    Dewas news

    कलेक्‍टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्‍थल पर आवागमन, बैठक की उचित व्‍यवस्‍था, ट्राफिक व्‍यवस्‍था, गर्मी को देखते के हुए कार्यक्रम स्‍थल पर पेयजल की उचित व्‍यवस्‍था, अस्‍थायी शौचालय, वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था, हेलीपेड, सुरक्षा, चिकित्‍सा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा, कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।

    बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्‍टर श्री सिंह और एसपी श्री गेहलोद ने सभा स्‍थल और हेलीपेड के लिए चिंहित जगह का निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए वे मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में कोई कमी न रखें।

    बैठक में अपर कलेक्‍टर बिहारी सिंह, एएसपी ट्राफिक एचएन बाथम, एसडीएम आनंद मालवीय सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।