• Fri. Jul 18th, 2025

    सिटी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा दीया नागर ने जिले में प्राप्त किया तीसरा स्थान

    ByNews Desk

    May 21, 2025
    City convent school dewas
    Share

    – उपलब्धि पर कलेक्टर ने नगद राशि, मोमेंटो व प्रशंसा पत्र भेंट कर किया सम्मानित

    देवास। सिटी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल की मेधावी छात्रा दीया नागर ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिलेभर में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और शहर का नाम गौरवान्वित किया है।

    इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा 5000 नगद राशि, मोमेंटो व प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर दीया को सम्मानित किया गया।

    इस गौरवमयी क्षण में दीया के माता-पिता पुष्पेन्द्र नागर एवं हेमलता नागर भी उपस्थित थे। जिन्हें भी बेटी की इस सफलता पर बधाई दी गई।

    समारोह में वरिष्ठ रोटेरियन अमरजीतसिंह खनूजा एवं डायरेक्टर सर भी मौजूद रहे और उन्होंने दीया को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।

    प्राचार्या प्रतिभा जैन, उप-प्राचार्या शैलजा पिल्लई, समस्त स्टाफ एवं सिटी कॉन्वेंट स्कूल परिवार ने दीया की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।

    दीया की मेहनत और समर्पण ने न केवल उसे सफलता दिलाई, बल्कि उसने अपने जूनियर्स के लिए एक प्रेरणास्रोत और मापदंड भी स्थापित किया है।