• Wed. Jul 23rd, 2025

    क्षिप्रा शासकीय स्कूल में समर कैंप का समापन, बच्चों ने सीखे योग व खेल कौशल

    ByNews Desk

    May 21, 2025
    Dewas news
    Share

    शिप्रा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समर कैंप का 21 मई को समापन हुआ। 1 मई से प्रारंभ हुए इस कैंप में छात्रों ने योग, वॉलीबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, शतरंज जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया। समापन अवसर पर प्राचार्य, शिक्षक व खेल अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने छात्रों को संबोधित किया और कहा कि रोज सुबह 6.30 बजे से समर कैम्प में योग शिक्षक बीएल पटेल, राजेश बराना अन्य शिक्षकों के द्वारा योग, वॉलीबाल, तैराकी, टेबल टेनिस, केरम, शतरंज आदि खेल गतिविधि को प्रैक्टिस करवाई गई।

    खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास के ब्लॉक समन्वयक यूनुस खान द्वारा योग शिक्षक बीएल पटेल एवं क्षिप्रा ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना को टीशर्ट व फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।

    आदिल खा पठान, प्रदीप भाटी, मोहम्मद साबिर शेख, जितेंद्र मालवीय, रजनीश मलतारे, रितेश कौशल, राजकुमार पटेल, हेमचंद मालवीय, अर्जुनसिंह मालवीय, मनीष दीक्षित, प्रवीण आशापुरे, विशाल राजोरिया, नीलिमा शाह, रेखा सिंह उपस्थित थे।