• Tue. Jul 22nd, 2025

    लाड़ली आवास योजना का लोन मंजूर कराने के नाम पर 1 लाख 34 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार

    ByNews Desk

    May 19, 2025
    dewas police
    Share

    – महिला ने नगर निगम से लोन दिलाकर आधा लोन माफ कराने का दिया था लालच

    – लोगों से 6 लाख के लोन के लिए 20 हजार तथा 3 लाख के लोन के लिए ठगे थे 10-10 हजार रुपए

    देवास। देवास में एक शातिर महिला द्वारा लाड़ली आवास योजना के नाम पर कई लोगों से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खुद को नगर निगम से लोन दिलवाने वाली बताकर आरोपी महिला ने कई परिवारों को आधे लोन माफ होने का लालच दिया और उनसे मोटी रकम ऐंठ ली। भरोसे की चादर ओढ़े इस धोखेबाज महिला ने दस्तावेज लेकर लोगों से 1 लाख 34 हजार रुपए वसूल लिए, लेकिन जब सच सामने आया तो सभी हैरान रह गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

    पुलिस के अनुसार 1 मार्च को आवेदकगण रिता परमार, संगीता सोनी, पूजा सोनी, रोहित सोनी, वर्षा देशमुख, संजय देशमुख, हेमंत देशमुख, सागर देशमुख, दिनेश देशमुख निवासी गणेशपुरी बालगढ़ देवास ने थाने पर सुषमा उर्फ पुष्पा पति सुरेश पथ्रोड निवासी देवास के विरूद्ध शिकायत की थी कि नगर निगम से लाडली आवास योजना से 6 लाख रुपए का लोन दिलवाएगी, जिसमें से हमें लोन के 3 लाख रुपए भरना होंगे और 3 लाख रुपए माफ हो जाएंगे। सुषमा ने हम लोगों से हमारे आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, फोटो व अन्य दस्तावेज लिए और कहा कि लोन कराने के लिए पहले तुम लोगों को मुझे रुपए देना होंगे, जिसे 6 लाख का लोन लेना है वह मुझे 20 हजार रुपए देगा व जिसे 3 लाख का लोन लेना है वह 10 हजार रुपए देगा।

    सुषमा पर विश्वास करके प्रत्येक व्यक्ति ने उसकी बताई राशि के मुताबिक कुल 1 लाख 34 हजार रुपए दिए। आवेदन पत्र की जांच के दौरान पृथम दृष्टया आरोपी पर उक्त रुपए 1,34000 की धोखाधड़ी कर विश्वासघात करने का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

    पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा महिला को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया को दिए गए थे। जिस पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा 19 मई को सुषमा उर्फ पुष्पा पति सुरेश पथ्रोड उम्र 56 साल निवासी बिहारीगंज बैंक आफ इंडिया के पास को उसके निवास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। धोखाधड़ी कर अर्जित की गई राशि की बरामदगी हेतु पीआर चाहा गया था, न्यायालय द्वारा आरोपिया सुषमा पथरोड़ का दो दिवस का पीआर स्वीकृत किया गया।

    सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक श्री चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, सउनि नूरजहां खान, मआर. 712 प्रिया शर्मा, सै. तेजसिंह मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।