प्रशासनिक
देवास जिले में उर्वरकों एवं बीज की कालाबाजारी की शिकायत नोडल अधिकारी से कर सकते हैं

देवास। देवास जिले में उर्वरकों एवं बीज की कालाबाजारी, अधिक मूल्य एवं अन्य अनियमितताओं की शिकायत के लिए सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराड़े को नोडल अधिकारी (9407187238) बनाया गया है।
जिले के नागरिक उर्वरकों एवं बीज की कालाबाजारी, अधिक मूल्य एवं अन्य अनियमितताओं की शिकायत के फोटो, वीडियो और जानकारी नोडल अधिकारी के भेज सकते हैं।



