• Tue. Jul 22nd, 2025

    देवास जिले में उर्वरकों एवं बीज की कालाबाजारी की शिकायत नोडल अधिकारी से कर सकते हैं

    ByNews Desk

    May 19, 2025
    उर्वरक
    Share

    देवास। देवास जिले में उर्वरकों एवं बीज की कालाबाजारी, अधिक मूल्‍य एवं अन्‍य अनियमितताओं की शिकायत के लिए सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराड़े को नोडल अधिकारी (9407187238) बनाया गया है।

    जिले के नागरिक उर्वरकों एवं बीज की कालाबाजारी, अधिक मूल्‍य एवं अन्‍य अनियमितताओं की शिकायत के फोटो, वीडियो और जानकारी नोडल अधिकारी के भेज सकते हैं।