• Fri. Jul 25th, 2025

    नाथूसिंह पाटीदार का निधन

    ByNews Desk

    May 19, 2025
    Nathu singh patidar
    Share

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। पाटीदार समाज के वरिष्ठ नाथूसिंह पाटीदार का 65 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया।

    वे ओमप्रकाश, धर्मेंद्र, संजय, जितेंद्र के पिताजी थे एवं पूर्व सरपंच सूरज सिंह पाटीदार के शाले, मांगीलाल परवीन के मामा थे। उनका अंतिम संस्कार बेहरी मुक्तिधाम पर किया गया।

    अंतिम यात्रा में पाटीदार समाज के अलावा आसपास के कई ग्रामीण एवं परिचित शामिल हुए। बेहरी के मुक्तिधाम पर स्व. पाटीदार को सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।