• Wed. Jul 23rd, 2025

    इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप में 56 मरीजों की हुई जांच

    ByNews Desk

    May 17, 2025
    Dewas news
    Share

    देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमरीन शेख के मार्गदर्शन में संस्था तुमुल सोसाइटी देवास द्वारा इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप इटावा सिद्धार्थ नगर में आयोजित किया गया।

    इसमें मरीजों को सामान्य हेल्थ चेकअप तथा उपचार एंटीनेटल चेकअप सिफलिस, एचआईवी, काउंसलिंग एवं टेस्टिंग, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी की जांच तथा TB के लक्षण हेतु screening की गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अमरीन शेख द्वारा HIV/AIDS, TB, हेपेटाइटिस B एवं C की विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया। हेल्थ कैंप में 56 मरीजों एवं 3 ANC का परीक्षण किया गया। साथ ही 8 TB के कॉन्टैक्ट का Cy -TB टेस्ट एवं 8 मरीजों की खखार जांच हेतु सेंपल लिया गया। कैंप में उपस्थित महिला-पुरुषों को उचित परामर्श एवं दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया।

    HIV टेस्ट किए गए मरीज को एवं उनके पार्टनर को आगे की जांचों के लिए जिला चिकित्सालय देवास हेतु रेफ़र किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेम्स, लैब टेक्नीशियन आदिल सर, ICTC परामर्शदाता सुनीता जोशी, तुमुल स्टाफ़, STI परामर्शदाता अक्षय शर्मा, टीबी विभाग स्टाफ, विहान स्टॉफ, एम्स स्टाफ उपस्थित रहा।