• Thu. Jun 19th, 2025

    चारधाम यात्रा के लिए ठाकुर परिवार हुआ रवाना, ग्रामीणों ने स्वागत कर दी विदाई

    ByNews Desk

    May 16, 2025
    Tirthayatra
    Share

     

    टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। टोंकखुर्द के प्रतिष्ठित ठाकुर परिवार ने सोमवार को चारधाम यात्रा के लिए प्रस्थान किया। इस पावन यात्रा पर गुलजारसिंह ठाकुर, भगवतसिंह ठाकुर एवं कंचनसिंह ठाकुर परिवार के साथ रवाना हुए। चारधाम यात्रा में वे गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे।

    यात्रा से पूर्व नगर में धार्मिक उल्लास का वातावरण देखने को मिला। ठाकुर परिवार की विदाई जुलूस के साथ की गई जिसमें परिजन, मित्रगण एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच श्रद्धालुओं ने यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

    हिमरतसिंह तोमर, ज्ञानसिंह तोमर, बिशनसिंह तोमर, दिलीपसिंह तोमर, सुरेंद्रसिंह तोमर, मानसिंह तोमर, ओमसिंह तोमर, रण बहादुर सिंह तोमर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने ठाकुर परिवार का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और धार्मिक यात्रा की सफलता की कामना की।

    नगरवासियों ने इसे एक पुण्य अवसर बताते हुए कहा कि चारधाम यात्रा भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखती है और इस यात्रा से न केवल आत्मिक शांति मिलती है बल्कि समाज में धार्मिक चेतना का भी संचार होता है।