बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। मेवाड़ा माली समाज के वरिष्ठ अंबाराम कच्छावा का 62 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया।
वे अनिल के पिताजी थे एवं रतनलाल बागवान के बड़े भाई, कैलाश के अंकल, ओमप्रकाश, राहुल के बड़े पापा थे। उनका अंतिम संस्कार बेहरी के मुक्तिधाम पर किया गया। अंतिम यात्रा में मेवाड़ा माली समाज के सदस्यों के अलावा आसपास के कई ग्रामीण एवं परिचित शामिल हुए। मुक्तिधाम पर स्व. अंबाराम कच्छावा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





