• Sun. Jul 20th, 2025

    कार से 4 पेटी देशी शराब का परिवहन करते हुए व्यक्ति गिरफ़्तार

    ByNews Desk

    May 13, 2025
    Excise department dewas
    Share

     

    – अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई

    देवास। जिले में अवैध शराब कारोबार पर प्रशासन ने कड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 4 पेटी देशी शराब जब्त की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह कार्रवाई बरोठा रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई, जिसमें अवैध शराब परिवहन का भंडाफोड़ हुआ।

    आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस आबकारी वृत्त देवास ब में मुखबिर की सूचना के आधार पर देवास से बरोठा रोड पर एक कार क्रमांक एमपी 09 सीएन 8122 को रोककर विधिवत तलाशी ली गई।

    गाड़ी की डिक्की से 4 पेटी देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई, जो चालक द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन किए जाने से उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 2 लाख 15 हजार रुपए है।

    कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक आशीष, सैनिक किशोर सिसोदिया, अनिल चौहान सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।