धर्म-अध्यात्म

ग्राम कुलाला में संत श्री सिंगाजी महाराज चरण पादुका स्थापना कार्यक्रम संपन्न

Share

 

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। ग्राम कुलाला में आयोजित तीन दिवसीय संत श्री सिंगाजी महाराज चरण पादुका स्थापना कार्यक्रम हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ शुक्रवार को भंडारे सहित संपन्न हुआ।

चरण पादुका स्थापना समारोह में ग्राम सहित आस-पास के अनेकों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर चरण पादुका के दर्शन किए।

Dewas news

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आचार्य संजय शर्मा (आवल्या पिपलिया), पंडित सोनू शर्मा, पंडित रवि तिवारी एवं पंडित रमेश शर्मा द्वारा विधिपूर्वक यज्ञ की पूर्णाहुति कराई गई।

पंडित सोनू शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत शोभायात्रा, नगर भ्रमण, देवता पूजन एवं मूर्तिवास कर संत श्री सिंगाजी महाराज चरण पादुका की प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण विधि-विधान से की गई।

पूर्णाहुति के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के उपरांत महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा संत श्री सिंगाजी महाराज मंदिर की परिक्रमा भजन-कीर्तन के साथ की गई।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसादी का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button