• Tue. Jul 22nd, 2025

    सब्र ग्रुप की जानिब से 1 रुपए में सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 मई को

    ByNews Desk

    May 9, 2025
    Vivhah samaroh
    Share

     

    देवास। सब्र ग्रुप की ओर से प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता रहा है। सब्र ग्रुप के सरपरस्त हाजी शौकत हुसैन ने बताया कि इस वर्ष सामूहिक विवाह के अंतर्गत 1 रुपए में 35 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा।

    नाहर दरवाजा स्थित आलोट पाएगा स्कूल के सामने कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

    विवाह समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जाकिर हुसैन केसावाद विधायक मकराना राजस्थान, विधायक गायत्री राजे पवार, प्रताप ग्रेवाल विधायक सरदारपुर, महेश परमार विधायक तराना, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भाजपा अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, रेखा वर्मा, राजेश यादव पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष, राजीव खंडेलवाल, ओम पटेल, रमजान खां, वहीद खां, असगर मेव, प्रदीप चौधरी, विश्वजीतसिंह चौहान साहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

    इस अवसर पर सभी पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही 10वीं एवं 12वीं में प्रथम आए छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया जाएगा। श्री हुसैन ने अनुरोध किया है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान करें।