• Fri. Jul 25th, 2025

    समर कैंप जैसे आयोजनों से बच्चों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणा मिलती है- रायसिंह सेंधव

    ByNews Desk

    May 5, 2025
    Share

     

    – सतपुड़ा एकेडमी में किया जा रहा है समर कैम्प का आयोजन

    देवास (दिनेश सांखला)। संस्था द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन कर बच्चों को विविध कलाओं व खेलों का प्रशिक्षण दिया जाना एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार के शिविर बच्चों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

    Dewas news

    यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं वैभव विहार शिक्षा समिति के अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कही। वे मक्सी रोड स्थित तुलजा विहार कॉलोनी में संचालित सतपुड़ा एकेडमी द्वारा आयोजित समर कैंप के अवलोकन अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।

    Satpuda academy

    इस अवसर पर श्री सेंधव ने समर कैंप में भाग ले रहे प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनके प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षकों से भी चर्चा की।

    सतपुड़ा एकेडमी में चल रहे इस समर कैंप में खो-खो, फुटबॉल, थ्रो बॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट, स्केटिंग, कराते, संगीत, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, सिलाई-कढ़ाई, चित्रकला, ज्वेलरी मेकिंग, मेंहदी, लेखन आदि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। श्री सेंधव ने कहा कि ऐसे शिविर न केवल छात्रों की रुचियों को पहचानने में सहायक होते हैं, बल्कि उन्हें अनुशासन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं।

    उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और आने वाली पीढ़ी को मजबूत आधार प्रदान करती है।