• Tue. Jul 22nd, 2025

    सतत 10 घंटे काम करते रहे बिजली कर्मचारी

    ByNews Desk

    May 5, 2025
    Indore news
    Share

     

    -प्रबंध निदेशक ने भी बातचीत कर हौंसला बढ़ाया

    इंदौर। रविवार अपरान्ह मौसम में भारी बदलाव के कारण प्रभावित हुई बिजली व्यवस्थाएं सामान्य करने के लिए शहर के सैकड़ों बिजली कर्मचारी-अधिकारी रविवार शाम से लेकर सोमवार तड़के तक लगातार जुटे रहे। इस दौरान जहां 80 से 90 फीडरों के फॉल्ट दुरुस्त किए गए वहीं चार हजार से ज्यादा व्यक्तिगत शिकायतों का भी समाधान किया गया।

    पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने शाम से ही प्रति घंटे बिजली व्यवस्था सुधार रिपोर्ट की अपडेट लेना प्रारंभ की थी। बिजली कर्मचारियों द्वारा सतत सुधार कार्य जारी रहने के साथ प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने कर्मचारी, अधिकारियों से फोन पर सतत संवाद भी कायम रखा ताकि अंधेरे में कीचड़, पेड़ों की टहनियों, मच्छर या अन्य जीव जंतु के बीच कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों का मनोबल सतत बना रहे।

    प्रबंध निदेशक ने मुख्य अभियंता एसआर बमनके, अधीक्षण अभियंता मनोज शर्मा, कार्यपालन अभियंताओं से लगातार संवाद कर आपूर्ति स्थिति सुधार की हर घंटे जानकारी ली। रात 10 बजे से सुबह तक बिजली कर्मचारियों ने 20 फीडरों पर कार्य कर हजारों उपभोक्ताओं की आपूर्ति सामान्य कर राहत पंहुचाई। सुबह 4,5 बजे बिजली कर्मचारी कुछ समय के लिए घर पंहुचे व स्नान आदि से निवृत होकर 7/8 बजे फिर से काम पर जुट गए हैं।

    सोमवार सुबह भी लाइनों के पास से पेड़ों व टहनियों को हटाने और लाइनों, ग्रिडों पर निकला आकस्मिक कार्य किया जा रहा है। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक लगभग 4 हजार व्यक्तिगत शिकायतों का समाधान हो चुका है। सुधार और मरम्मत, मेंटेनेंस कार्य लगातार जारी है।

    Indore news