मौसम बिगड़ने पर ऊर्जस एप ने की 2000 उपभोक्ताओं की मदद

इंदौर। बुधवार की शाम जोरदार आंधी, तूफानी हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हुआ था। इस दौरान मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के उपभोक्ता सुविधा मोबाइल एप ऊर्जस ने 2000 उपभोक्ताओं की मदद की।
मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि ऊर्जस एप पर बगैर बात करे शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं, कंपनी के कार्मिक इन शिकायतों पर समय पर संज्ञान लेकर आपूर्ति बहाली करते हैं।
उन्होंने बताया बुधवार की शाम मौसम में भारी बदलाव के बाद ऊर्जस एप के माध्यम से 2000 उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्जकर मदद प्राप्त की। इंदौर शहर में सबसे ज्यादा 1700 उपभोक्ताओं की मदद की गई। इसी तरह उज्जैन में 145, देवास में 86 उपभोक्ताओं की उर्जास के माध्यम से मदद की गई। अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने भी ऊर्जस एप का उपयोग कर राहत पाई।



