• Thu. Jul 17th, 2025

    विद्युत सुरक्षा मापदंड पालन के लिए बिजली कंपनी का अभियान

    ByNews Desk

    May 1, 2025
    Mpeb news
    Share

     

    इंदौर। विद्युत सुरक्षा मापदंडों के पालन, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, प्रोटोकॉल का ध्यान रखने को लेकर बिजली वितरण कंपनी ने अभियान संचालित किया है।

    इसके तहत इंदौर ग्रामीण वृत्त के भौरासला और धामनोद में सुरक्षा मॉक ड़्रिल का गुरुवार को आयोजन हुआ।

    अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सुरक्षा नियमों के पालन के लिए सभी 38 जोन, वितरण केंद्रों के प्रभारियों को आदेशित किया गया है, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके और कार्मिकों की सुरक्षा के साथ उपभोक्ता सेवाओं में और बेहतरी की जा सके।

    उन्होंने बताया, कि अरविंदो अस्पताल के पास भौरासला एवं धामनोद में कार्मिकों ने इसी क्रम में मॉक ड़्रिल का आयोजन कर वृत्त के कार्मिकों को नियम पालन के लिए आह्वान भी किया। सुरक्षा शपथ भी ली गई।

    Indore news

    धार के नौगांव में भी इस तरह का महत्वपूर्ण आयोजन अधीक्षण यंत्री निर्मिल शर्मा, डीके गाठे की मौजूदगी में हुआ। खंडवा जिले में अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य की मौजूदगी में सुरक्षा मापंदडों के पालन में मैदानी कार्यों का परीक्षण हुआ।

    खरगोन में कार्यपालन यंत्री सौरभ साहू व अन्य अभियंताओं की मौजूदगी में सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इधर कंपनी ने विभिन्न अधिकारियों को मॉक ड्रिल के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया है।

    2 मई को अधीक्षण यंत्री कीर्ति सिंह बड़वानी में, चिंतामणि ठकार रतलाम में, एसएस अस्सी उज्जैन में, नरेंद्र दुबे देवास में, डीके श्रीवास्तव झाबुआ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे।

    इसी तरह 5 मई को पवन जैन इंदौर शहर में, 6 मई को अचल जैन बुरहानपुर में विद्युत सुरक्षा संबंध में की जा रही गतिविधियों का गहन अवलोकन करेंगे।

    संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने बताया कि उपभोक्ता अभियान का उद्देश्य सुरक्षा नियमों के अक्षरशः पालन के प्रति सभी को जागरूक करने के साथ ही हादसों में कमी के लिए सघनतम प्रयास करना है।